भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य के अनेक हिस्सों में आजकल रात्रिकालीन समय घना कोहरा छाया रहता है। राज्य मौसम विभाग ने 3 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे के छाये रहने की आज रात बात कही है।
अत्यधिक कोहरे की वजह से भुवनेश्वर -कटक ट्विन सिटि समेत तटीय ओडिशा के अधिकांश इलाकों के लोग आज सुबह सूर्योदय नहीं देख पाये अनेक देरी तक।

