भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य में आगामी ५ दिनों तक कोई विशेष बदलाव के संकेत दिखाई नहीं दे रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल ठंड काफी कम महसूस हो रही है दिसंबर महीने में।
कटक का निम्नतम तापमान रहा १९•५ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का निम्नतम तापमान रहा २१•६ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का निम्नतम तापमान रहा २०•२ डिग्री सेल्सियस।

