भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज और कल तटीय ओडिशा के अनेक हिस्सों में हल्की बारिश होगी।उसी के अनुरूप आज कटक महानगर के अनेक हिस्सों में हल्की बारिश देखी गयी सुबह -सुबह।राज्य मौसम विभाग ने यह भी सूचना दी है कि आगामी ४ दिनों तक राज्य के मौसम में कोई बदलाव नहीं दिखाई देगा।
कटक का निम्नतम तापमान रहा १९•० डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का निम्नतम तापमान रहा २१•१ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का निम्नतम तापमान रहा १७•६ डिग्री सेल्सियस।

