महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नवंबर माह में दत्तक-ग्रहण जागरूकता माह 2024 मना रहा है

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नवंबर महीने में दत्तक-ग्रहण जागरूकता माह 2024 मना रहा है। दत्तक ग्रहण जागरूकता माह 2024 का विषय है “फॉस्टर केयर और फॉस्टर अडॉप्शन द्वारा बड़े बच्चों का पुनर्वास” है।

इस वर्ष कारा की ओर से कल ( 21 नवम्बर, 2024) को लखनऊ, उत्तर प्रदेश स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, उत्तर प्रदेश राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य और उत्तर प्रदेश राज्य की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के हितधारक (बाल कल्याण समिति, ज़िला बाल संरक्षण इकाई, विशिष्ट दत्तक-ग्रहण अभिकरण, बाल देखरेख संस्था, सीएमओ, इत्यादि) भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान दत्तक माता-पिता अपने-अपने अनुभव भी साझा करेंगे।

 

इस कार्यक्रम में कारा द्वारा कुछ सर्वोत्तम प्रथाएं और कहानियों की पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम में बाल देखरेख संस्था के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

दत्तक ग्रहण जागरूकता माह एक वार्षिक कार्यक्रम है जहाँ केंद्रीय दत्तक-ग्रहण संसाधन प्राधिकरण(कारा) और उसके हितधारक गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक साथ आते हैं । केंद्रीय दत्तक-ग्रहण संसाधन प्राधिकरण की इस पहल से बड़ी उम्र के बच्चों की पारिवारिक देखरेख और दत्तक-ग्रहण विषय पर सार्थक विमर्श करने का अवसर मिलता है ।

 

https://youtu.be/C19mOs6Mktk

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *