ओडिशा मौसम समाचार २४ ओक्टोबर रात या २५ ओक्टोबर भोर ओडिशा भूमि स्पर्श करेगा तूफान ‘ दाना ‘ तेज हवा, तेज बारिश आकलन

भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि बंगाल की खाड़ी से उठकर आगामी २४ -२५ओक्टोबर को राज्य में तूफान ‘ दाना ‘ आनेवाला है।इस आसन्न तूफान ‘दाने’ का आगमन रात २४ ओक्टोबर या २५ ओक्टोबर भोर को संभावित है। इसके संभावित आगमन के कारण राज्य में तेज हवा चलने तथा तेज बारिश होने का आकलन किया गया है।

आसन्न तूफान दाना राज्य में केन्द्रापड़ा और भद्रक के बीच में स्थल भाग को छूएगा। किसानों की खड़ी फसल बर्बाद होने की संभावना दिखाई देरही है। किसान आजकल दिन रात जितना हो सके मेहनत कर फसल बचाओ अभियान में लगे हुए हैं।

राज्य सरकार की तरफ से शून्य केजुअल्टी की तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री मोहन की अध्यक्षता में राज्य सरकार की तरफ से उच्चस्तरीय बैठक आसन्न तूफान के मद्देनजर संपन्न हो गयी है।

आसन्न तूफान दाना के मद्देनजर श्रीजगन्नाथ पुरी में यात्रियों को पुरी छोड़ने की सलाह राज्य सरकार ने दी है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का आगामी दौरा स्थगित किया गया है तूफान के चलते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *