आठगढ़ सालासर बालाजी भक्तों की भव्य निशान शोभायात्रा सम्पन्न ।

आठगढ़: आज पवित्र शरद पूर्णिमा के अवसर पर सालासर बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में कटक जिला आठगढ़ स्थित श्री सालासर बालाजी मंदिर में विशाल निशान शोभायात्रा पहुंची ।
सुबह आठ बजे आठगढ़ शहर स्थित गोविन्द देवजी झूलन मंदिर पर करीब 500 श्रद्धालु एकत्रित हुए तथा जलपान करके सभी भक्त हाथों में बालाजी महाराज का निशान लेकर बालाजी के भजन एवम जयघोष के साथ करीब चार किलोमीटर पैदल निशान शोभायात्रा कैंथछक स्थित सालासर बालाजी मंदिर पहुंची ।
मन्दिर पहुंचने के बाद करीब 11.15 बजे सवामनी का प्रसाद बालाजी महाराज का चढ़ाया गया तत्पश्चात बरगढ़ से आए हुए प्रसिद्ध भजन प्रवाहक द्वारा भजनों का कार्यक्रम हुआ ।
दोपहर 2 बजे से सभी आए हुए भक्तों ने सामूहिक भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।
आज के सभी कार्यक्रम में श्री सालासर बालाजी सेवा समिति, भूवनेश्वर ने अहम भूमिका निभाई।
भूवनेश्वर, कटक,पूरी,अंगुल, जटनी एवम आठगढ़ के भक्तों ने योगदान दिया पिछले साल भी समिति द्वारा भव्य आयोजन किया गया था आगे प्रत्येक साल शरद पूर्णिमा के अवसर पर निशान शोभायात्रा का कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा ।
उपरोक्त समिति में भूवनेश्वर के सालासर बालाजी के परम भक्त श्री मंगतूलाल अग्रवाल, श्री सन्तोष अग्रवाल, श्री महेश अग्रवाल, श्री विमल अग्रवाल, श्री सजनजी अग्रवाल, श्री सुरेश अग्रवाल, श्री गोपाल अग्रवाल, श्री गुंजन अग्रवाल, श्री विजय जी अग्रवाल, श्री भक्तुलाल अग्रवाल, श्री कैलाश अग्रवाल, सीए संजय अग्रवाल, सीए अनिल अग्रवाल एवम सीए रमेश कुमार केजरीवाल ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *