भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा के समय राज्य में बरसात नहीं के बराबर होगी। केवल कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना दिखाई देरही है।

राज्य में ११ ओक्टोबर से १३ के बीच बरसात नहीं के बराबर होगी।
अगले ७ दिनों तक आकाश कटक -भुवनेश्वर में मेघाच्छन्न दिखाई देगा।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३२ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३३•२ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३५ डिग्री सेल्सियस।