भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी ४ ओक्टोबर से राज्य में लघुचाप जनित बरसात शुरु होगी ।यह बरसात आगामी १० तारीख तक बीच बीच में होती रहेगी।आज सुबह से ही तटीय ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप निकल आई है। लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है।

कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
३४•८ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•६ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•८ डिग्री सेल्सियस।
