आज मोहम्मदिया बाजार कटक स्थित प्रभु श्री लक्ष्मी नारायण जी के मंदिर में स्व•मानक चंद जी एवं धर्म पत्नी स्व•विमला देवी की स्मृति में हमारे समाज के उदारमना श्रीसम्पन्न श्री प्रकाश चन्द जी जैन (सुराना,नेफूभाई) एवं परिवार ने प्रदान की!

सर्व प्रथम मंदिर के पुजारी जी ने पुजा अर्चना की तद-उपरांत upms के सभापति श्री पवन कुमार जाजोदिया जी एवं प्रकाश चंद जैन के कर कमलो से उद्घाटन हुआ!
इस कार्य में संयोजक श्री सुरेश की कमानी (मुख्य सलाहकार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश जोनल उपाध्यक्ष) एवं उपसभापती कमल अग्रवाल (मुन्ना भाई)का काफी योगदान रहा!
मुख्य रूप से मेयर श्री सुभाष चंद्र सींग जी,
14 नं वार्ड के कॉर्पोरेटर श्री बसंत जी बेहरा,
मोहमदिया बाजार के सभापति श्री भानुप्रताप साहु, सम्पादक श्री लिंगराज बारीक़!
मंदिर के सर्वेसर्वा एवं ट्रस्टी श्री शिवेंद्र बारीक़ (सिविना भाई),मलय मोहापात्र, कमल अग्रवाक(मुन्ना भाई), दीपक बारीक़, निमाई महाराणा, सोनू बारीक़ जी और साही के मुरबी एवं बुजुर्ग लगभग 20-25 लोग उपस्थित थे!
हमारे उत्साहित सलाहकार श्री श्याम सुंदर जी गुप्ता, श्री काशीनाथ बथवाल, उपसभापति राधाकिसन सादानी, पवन कुमार तायल, भंवरलाल गोदारा,सुरेंद्र वर्मा, संजय गुलगुलिया आदि ! संगठन सचिव विनोद अग्रवाल (मुन्ना भाई) सह-सचिव सुनील बथवाल, राकेश जैन, संजय जैन,अशोक लढ्ढा,कानु कमानी, विकास अग्रवाल (बंटी), सोनु कमानी एवं सम्मलेन के अनेक कार्यकर्तागण की उल्लेखनीय उपस्थिति रही!
