भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज से बरसात में कमी देखी गई है। इसके साथ ही यहां धूप निकल आई है। बरसात में कमी रहेगी ३० सितंबर तक। इसके पश्चात फिर से एकबार १ ओक्टोबर से बरसात बढना आरंभ होगी ।

कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
३०•६ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा २९•८ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•२ डिग्री सेल्सियस।
