भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज राज्य के तटीय इलाकों में बंगाल की खाड़ी से उठे लघुचाप के प्रभाव के कारण बरसात होने की प्रबल संभावना दिखाई देरही है।

राज्य मौसम विभाग ने यह भी सूचना दी है कि इस लघुचाप का प्रभाव आगामी २७ सितंबर तक रहेगा और बरसाती मौसम भी इसी तरह बना रहेगा।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा २९ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३०•२ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३३•४ डिग्री सेल्सियस।
