भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज पूरे तटीय ओडिशा तथा उत्तर ओडिशा के अधिकांश इलाकों में सुबह से ही मध्यम आकार की या बड़े आकार की बरसात होगी।
राज्य मौसम विभाग के आकलन के हिसाब से ही आज सुबह से कटक समेत पूरे तटीय ओडिशा में तथा उत्तर ओडिशा में लगातार मध्यम या तेज बारिश हो रही है।यह बरसात लघुचापी बरसात है।