भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी 16 सितंबर तक राज्य के उत्तरी हिस्से तथा तटीय इलाकों में बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है।आज इन इलाकों में कहीं -कहीं तेज बारिश होने की संभावना दिखाई देरही है।
हिराकुद बांध के फिलहाल 6 गेट खुले हुए हैं।इन गेटों के माध्यम से बाढ़ का पानी वहां से धीरे धीरे छोड़ा जा रहा है।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा 34 डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 34 डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा साढ़े 33 डिग्री सेल्सियस।