भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी 15सितंबर तक यानि परसों तक राज्य के अनेक हिस्सों में बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है। पिछले 24 घंटे में राज्य के अनेक हिस्सों में बरसात देखी गई है।
राज्य के नुआपड़ा शहर में सर्वाधिक बरसात हुई थी। यहां बरसात की तादाद रही 134 मिली मीटर।