भद्रक , हर साल की भाँति इस साल भी चरम्पा स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में स्वामी श्री मुकुंद कृष्ण जी महाराज के श्रीमुख से कथा सप्ताह का आयोजन हुआ है ।
2024 को श्री राम एवं सनातन वर्ष के रूप में भी देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है । श्री राम के प्रति आस्था , भक्ति रखने वालों की भावनाओ को ध्यान में रखते हुए इस बार श्री राम कथा का आयोजन किया गया है । आज 8 फरवरी से 14 फरवरी तक श्री राम के चरित्र , भाव , जीवन , मातृ-पितृ भक्ति , परिवार , प्रजा , शत्रु , संबंधियों , गुरु, मित्र एवं भक्तों के प्रति उनका समर्पण आदि श्रिताओं को श्रवण करने का अवसर मिलेगा ।
आज सुबह 10 बजे कलश शोभायात्रा में सेंकडो महिलाओ एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । यह यात्रा नगर भ्रमण करते हुए श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से कथा स्थल तक निकली थी । बाबा रामदास जी की असीम कृपा रही है कि हर साल एक धार्मिक कथा का सामूहिक आयोजन श्री संभुनाथ गुप्ता , श्री बेदप्रकाश गुप्ता , श्री बिभूति भुसन पल्लई , श्रीमती मंजू डिडवानिया एवं अन्य सहियोगियों के करकमलों से होती आ रही है । श्री राम कथा के क्रम के विषय मे कथा वाचक श्री मुकुंद जी महाराज ने जानकारी दी कि
08/02/24 – मंगलाचरण
09/02/24 – शिव विवाह
10/02/24 – राम जन्म
11/02/24 – राम विवाह
12/02/24 – वनवास
13/02/24 – सुंदरकांड
14/02/24 – रावण वध
भद्रक से आशीष डिडवानिया की रिपोर्ट