कटक , उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा का चुनाव आज संपन्न होगया है। प्रेसिडेंट प्रार्थी पवन कुमार जाजोदिया ने आज जीत दर्ज करवा ली है । उन्हें 1330 वोट मिले ।
श्री जाजोदिया के इस जीत पर ओड़िशा सुरक्षा सेना के मुख्य अभिषेक जोशी ने उन्हें बधाई दी हैं । समाज के उन्नति के लिए श्री जाजोदिया को सभी सहयोग करे ऐसा उन्होंने कहा ।