भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य में आज और कल बारिश होने की पूरी पूरी संभावना दिखाई देरही है ,आज और कल। दक्षिण ओडिशा में खास तौर पर तेज बारिश होने की संभावना दिखाई देरही है।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा 33 डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 33 डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा 35 डिग्री सेल्सियस।