कटक , दिनेश जोशी को अध्यक्ष पद के लिये कटक के सभी वर्गों का भारी समर्थन।
टीम दिनेश जोशी द्वारा उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ,कटक शाखा के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव के मद्देनजर, सुझावों, समर्थन के लिए, स्थानीय माणिक घोष स्थित, समाज की तपोभूमि मारवाड़ी क्लब के सभागार में एक सभा बुलाई।
जिसमें मारवाड़ी समुदाय के उनके मार्गदर्शक गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों,उनके सहयोगियों, मातृशक्ति ,युवा,भाइयों ने अपने अपने विचार रखे।
सभी उपस्थित लोगों ने दिनेश जोशी में अपना पूरा विश्वास जताया और भाई दिनेश जोशी को अपना समर्थन करते हुए सभी समाज बंधुओं, सदस्यों, मातृशक्ति को अपने मतदान से दिनेश जोशी को भारी मत से विजयी करने का आह्वान एवं निवेदन किया किया।