भुवनेश्वर, राज्य में आजकल दिनों दिन तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जारही है।ऐसे में राज्य में ३१ शहरों का तापमान ३० डिग्री सेल्सियस के उपर देखा गया है। पारलाखेमुंडि का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•२ डिग्री सेल्सियस।
भुवनेश्वर और पारादीप शहरों का सर्वाधिक तापमान रहा २३•५ डिग्री सेल्सियस,पुरी शहर का सर्वाधिक तापमान रहा २४•१ डिग्री सेल्सियस।