भुवनेश्वर, आजकल राज्य में लघुचाप जनित तथा मानसून जनित बरसात हर रोज हो रही है। पूरे राज्य में कहीं -कहीं मध्यम और कहीं -कहीं तेज बारिश हर रोज हो रही है।
कल दिन और रात दोनों समय बरसात, तेज बरसात राज्य के अधिकांश हिस्सों में देखी गई।आधी रात पश्चात कटक समेत तटीय क्षेत्रों में ताबड़तोड़ बरसात देखी गई।
अब राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी 29 अगस्त को बंगाल की खाड़ी से एक और लघुचाप के उठने की संभावना दिखाई देरही है, इसके फलस्वरुप 30,31 अगस्त को तटीय ओडिशा में तेज बारिश की संभावना दिखाई देरही है।