भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि बंगाल की खाड़ी से उठे लघुचाप के कारण तथा राज्य में मानसून बरसात सक्रिय रहने के कारण राज्य के अधिकांश इलाकों में आज और कल तेज और महातेज बरसात होने वाली है,अभी हो भी रही है।
कटक समेत तटीय ओडिशा के अधिकांश इलाकों में सुबह से रुक रुक कर बारिश हो रही है। राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य में मानसून बरसात तथा लघुचाप बारंबार आने के कारण आगामी 31 अगस्त तक बरसात होती रहेगी।