भुवनेश्वर,लघुचापी प्रभाव और मानसून बरसात की सक्रियता के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में आज से बरसात की तादाद बढ़ेगी आगामी 27 अगस्त तक।आज उत्तर ओडिशा तथा पश्चिम ओडिशा के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा साढ़े 30 डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 29 डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा 30 डिग्री सेल्सियस।