कटक, लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल का वर्ष २०२४-२५ का कार्यकाल १ जुलाई से प्रारम्भ हुवा , उसी दिन से लायंस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल लायन सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व एवम् लायन रंजू अग्रवाल की अध्यक्षता में चहुंमुखी की सेवा कार्यों में अग्रसर है , जिसमे सचिव अणु सेठिया , जन सम्पर्क अधिकारी लायन कल्पना जैन एवम् कोषाध्यक्ष लायन सुनीता गोएनका एवम् पर्ल की पूरी टीम का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।
ग़ौरतलब है कि जुलाई के महीने में पर्यावरण दिवस पर 50 पौधें लगाये गये । डॉक्टर दिवस पालन करते हुए डॉ नीतू गुप्ता मैनेजिंग डायरेक्टर , क्रिटिकल केयर मेडिसिन प्रहलाद मेमोरियल एवं जूनियर कंसल्टेंट अश्वनी हॉस्पिटल को सम्मान किया गया ।
आज रक्षा बन्धन के अवसर पर कलिंगा भारती विद्यालय के गुरु (शिक्षकों ) को राखी बाँधी गई है हम उन्हें मिठाई खिलाकर उपहार भेंट किया गया ।
विद्यार्थियों एवम् गुरु माँ को तिलक लगाकर सम्मान करते हुवे उन्हें मिठाई बिस्कुट चॉकलेट दिया गया ।
लायन पर्ल अध्यक्ष रंजू अग्रवाल के सौजन्य से विद्यालय की लाइब्रेरी के लिए एक अलमारी भेंट की गई , जिसकी की विद्यालय को बहुत ज़रूरत थी । रमा देवी शिशु बिहार एवम् सहाय में पर्ल द्वारा संचालित सोनम प्ले हाउस मानवता की मिशाल है, पर्ल सदस्य समय समय पर वहाँ जाते रहते हैं एवम् ज़रूरत अनुसार जैसे बच्चों के लिए व्हील चेयर , हियरिंग मशीन, खाने का सामान इत्यादि भेंट स्वरूप देते रहते हैं ।
पर्ल के हर कार्यों लायन अल्का सिंघी , ऊषा धनावत , कविता जैन , सरला सिंघी , मंजू सिपानी , सन्तोष चांडक, संतोष अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल , सोनिया शर्मा , नीलम सिंघी , रश्मि मित्तल , किरण चौधरी , जयश्री मुंद्रा , चन्दा मुंद्रा , चन्दा सन्तुका , पुष्पा अग्रवाल ,अनिशा सलत, सुनीता झुनझुनवाला , पूजा खटोर , चन्दा खटोर, ख़ुस्बू सिंघी ,ज्योति बैद , ममता दुधौरिया, विनोद नाहटा , सीमा गुप्ता , संगीता बुच्चा, कविता बाँठिया , मिंटू इन सभी का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पूर्ण सहयोग रहता है। पर्ल हमेशा एकता के साथ एक माला में पिरोए हुवे मोती के भाँति एकजुट होकर सेवा कार्य में लगी रहती हैं ।