भुवनेश्वर,कल राज्य के अनेक हिस्सों में मध्यम आकार से बड़े आकार में बरसात हुई।बिजली कड़की तथा बज्रपात होने के कारण राज्य के अनेक हिस्सों से 10 लोगों के मृत
होने की सूचना प्राप्त हुई है। इसके अलावा 17 लोगों के घायल होने की खबर भी प्राप्त हुई है।
सारे घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।कटक, मयूरभंज, केन्द्रापड़ा,केंओझर, जाजपुर,बरगढ़,गंजाम, ढेंकानाल जिलों में उपरोक्त हादसे हुए हैं।