कटक, स्वदेश प्रेमी संगठन राष्ट्रीय विचार मंच के आजादी दिवस भव्य कार्यक्रम में 3 साल उम्र की नन्ही परी वान्या गुप्ता ने क्रांति ओडिशा मीडिया सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अपनी कला की निपुणता का परिचय दिया।
नन्ही परी तान्या गुप्ता द्वारा सही उच्चारण के साथ राष्ट्र गान जन गण मन अधिनायक जय हो उपस्थित भीड़ के बीच में अपनी नन्ही वाणी से पेश किया।शिशु होनहार कलाकार के मुख से राष्ट्र गान सुनकर उपस्थित सभी मंत्र मुग्ध हो गये।सभी ने बच्ची के गायन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि वान्या गुप्ता परम गौभक्त पवन गुप्ता -मधु गुप्ता की दोहिति हैं।नाना -नानी भी सभागार में उपस्थित रहे उस समय,जब दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से वान्या का स्वागत किया। गौरतलब है कि मंगराजपुर गौशाला के सेक्रेटरी एवं परम गौभक्त विष्णु सिंघानिया एवं उनकी पत्नी पार्वती सिंघानिया ने भी उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी।