कटक, राष्ट्रीय विचार धारा से ओतप्रोत सामाजिक संगठन राष्ट्रीय विचार मंच में कल पूरी भव्यता लिए हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न हुआ है। उपरोक्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में समाज के सभी तबकों के लोग शरीक हुए।
कटक की सर्वप्राचीन गौशाला श्रीगोपाल कृष्ण गौशाला के जोएंट सेक्रेटरी अशोक अग्रवाल, मंगराजपुर गौशाला के प्रेसिडेंट पद्म कुमार भावसिंका , अन्नपूर्णा गौशाला के सेक्रेटरी संजय कुमार अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच विकास के प्रेसिडेंट गोपाल कृष्ण टिबडेवाल की गौरवमय उपस्थिति रही।
इनके अलावा समाजसेवी सज्जन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सुभाष केडिया,निर्मल पूर्वा, पंडित देवचन्द्र झा, पंडित जगदीश उपाध्याय,सीए संदीप मित्तल, बिमल कुमार सिंघानिया, बिनोद कांवटिया, सुशील पटवारी,महाबीर लाडसरीया ,शोभा अग्रवाल,सीमा बगड़िया,राज कुमार बथवाल की भी गौरवमय उपस्थिति कार्यक्रम के दौरान रही।
कल पूरे कार्यक्रम के दौरान क्रांति ओडिशा मीडिया सभागार लोगों की उपस्थिति से खचाखच भरा रहा आरंभ से अंत तक। अतिथि के तौर पर मौजूद रहे परम गौभक्त नथमल चनानी, श्याम भक्त मदन कांवटिया,रवि अग्रवाल।इन तीनों ने अपनी तकरीर में देश भक्ति की अनेक बातों पर प्रकाश डाला।
सभा का सभापतित्व किये नन्द किशोर जोशी।सभा का सुसंचालन किये जोएंट सेक्रेटरी विजय अग्रवाल।सभा का मुख्य आकर्षण रहे क्विज में पूछे गए अनेक देशभक्ति के सवाल।सारे प्रश्नों के उत्तर सभासदों ने दिये , जिनमें बच्चों एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।सभा के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव दिए कोषाध्यक्ष जोगिंदर अग्रवाल।