भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि बंगाल की खाड़ी से लगातार एक के बाद एक लघुचाप की संभावना दिखाई देरही है।ये दोनों लघुचाप 16 अगस्त से 26 अगस्त के बीच होने की संभावना दिखाई देरही है।
आज सुबह से ही कटक समेत तटीय ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में तड़के से हल्की बारिश देखी गयी है। तापमान में गर्मी बरकरार है।