कटक : कटक के मारवाड़ी पटी स्थित १३५ साल प्राचीन मारवाड़ी समुदाय के श्री गोपीनाथजी मंदिर परिसर में श्री गोपेश्वर महादेव को सामूहिक जलाभिषेक अर्पण किया गया । सी .डी .ए मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता बिनोद चौधरी एवं उनके परिवार के द्वारा श्री गोपेश्वर महादेव का महा रूद्र अभिषेक किया गया । सी .डी .ए के पुजारी बबलू पंडित ने पुरे रीती रिवाज़ से श्री गोपेश्वर महादेव का रुद्रभिषेक सम्पूर्ण कराया ।
इस अवसर पर फिरंगी बाजार स्थित श्री वैष्णो परिवार के भजन गायक दीपक बाजोरिया , राहुल बाजोरिया , एवं अन्यतम भजन गायक बजरंग चिनिमिका ने भगवान शिव सम्भू के मधुर भजन गाकर सेकड़ो की संख्या में उपस्थित शिव भक्तो को रिझाया ।
इस अवसर पर श्री गोपीनाथजी मंदिर समिति की ओर से सचिव किशन मोदी , बिजय कुमार कमानी , राज कुमार चीमनका , भीकराज गोयनका , गोपाल मोदी , वरिष्ठ समाज सेवी मदन कांवटिया , नन्द किशोर जोशी , दिलीप मोदी , राजकुमार सिंघानिया , बिस्वनाथ चौधुरी,अन्नपूर्णा गौशाला से श्याम सूंदर गुप्ता , जय अग्रवाल, पपु सिकरिया , सी .डी .ए मारवाड़ी समाज से रमेश शर्मा, सज्जन शर्मा, बिनोद सिंगल , किशन अग्रवाल, सज्जन मोदी , कमल अग्रवाल , लायंस क्लब मरकत नगर से कमल संतुका, रीता बागरिया, रजनी कजरिया, पार्वती चांडक, चंचल उदयपुरिया, अंजलि उदयपुरिया , किरण मोदी , शर्मीली शर्मा आदि उपस्तिथ थे।
कार्यक्रम का सञ्चालन रमन बागरिया एवं सरत सांगानेरिया के नेतृत्व में अनिल कमानी, अमित मोदी, बिजय मोदी, संतोष बनपुरिया, अनिल बनपुरिया , मनोज उदयपुरिया, रामोतार भावसिंका, मनोज नांगलिया, अरुण पाटोदिया आदि ने किया । उपस्थित सभी भक्तो ने श्री गोपीनाथजी भगवान से मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य को जल्द से जल्द समापन कराने की राधा रमन रुक्मणि से प्राथना की ।