कटक,भाणपुर , नेशनल हाईवे पर स्थित बोलबम कांवड़िया शिविर में कल दिन भर तथा संध्या समय भी कांवड़ियों की सेवा लगातार जारी रही। हजारों की संख्या में बाबा भोलेनाथ के भक्त कांवड़िए यहां पधारे, कुछ समय के लिए विश्राम लिए, जलपान या भोजन लिए तथा आगे की बोलबम यात्रा पर निकल पड़े।
उल्लेखनीय है कि यहां एक सर्वेश्वर महादेव का मंदिर है पिछले करीब पच्चीस साल से।बारह महीने यहां भोले बाबा का रुद्राभिषेक किया जाता है।बड़ी संख्या में श्रद्धालु आकर रुद्राभिषेक यहां करते हैं।
श्रावण महीने में यहां हर शुक्रवार और रविवार को कांवड़ियों के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है। गौरतलब है कि कटक -भुवनेश्वर के मध्य में यह एकमात्र स्थायी कांवड़िया सेवा शिविर है ,जो पिछले 30 साल से कार्यरत है।