कटक : उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा की साधारण सभा(सत्र 2022-24) स्थानीय मारवाड़ी क्लब के हाॅल में सम्मेलन के पदाधिकारियों ,सदस्यों एवं मातृशक्ति की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
भगवान श्री गणेश एवं जगन्नाथ की धूप से स्तुति के साथ सम्मेलन के वरिष्ठ सदस्य एवं पदाधिकारियों द्वारा जयकारे लगाते हुए सभा शुरू हुई।
श्री गणेश वंदना से सम्मेलन के जनसंपर्क अधिकारी निर्मल पुर्वा द्वारा मंच संचालन की शुरुआत हुई। सम्मेलन के अध्यक्ष दिनेश जोशी महासचिव सुभाष केडिया,कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल,पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद टिबरेवाल, पूर्व अध्यक्ष सुरेश कमानी,वरिष्ठ सलाहकार पदम् भावसिंका,नंदकिशोर जोशी,सुखदेव लाडसरिया को मंचासीन करवाया गया।
समाज में विगत दिनों हुई गमियों के लिए,श्रद्धांजलि अर्पित हेतु ,सभी ने खड़े होकर एक मिनट का मौन रखा। अध्यक्ष ने सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए, कहा कि आज शाम से लगातार बारिश के बावजूद आप सभी ने सभा में उपस्थित होकर सम्मेलन के प्रति जो प्रेम और विश्वास दिखाया है, उसके लिए आप सभी सदस्यगण को अशेष धन्यवाद एवं आभार। अपने उद्बोधन में, पिछले सत्र के अनुभव एवं विचार सभा के समक्ष व्यक्त किए। सभा को जानकारी प्रदान करते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एवं प्रांतीय कार्यकारिणी/ कमेटी में कटक शाखा के कुछ सदस्यों को रखा गया है, जो कि कटक शाखा सहित हमारे लिए गौरव की बात है। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी दानदाताओं, मातृशक्ति,कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं अपनी पूरी टीम को प्रत्येक कार्यक्रम में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि अपने सत्र में अध्यक्ष पद पर रहते हुए, सभी सदस्यों पदाधिकारियों की सलाह एवं सुझावों पर अमल करते हुऐ सम्मेलन को और अधिक ऊंचाई पर पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया है। उन्होंने सत्र में अपने एवं टीम द्वारा किसी भी तरह की गलती या त्रुटियों के लिए सभा से क्षमा याचना करते हुए अपनी वाणी को विराम दिया।
सचिव सुभाष केडिया ने अपने उद्बोधन में, सचिव पद पर कार्यरत रहते हुए कुछ नामों के साथ पुरी टीम द्वारा दिये गये सहयोग एवं मानसिक मनोबल बढ़ाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आभार व्यक्त किया।सम्मेलन द्वारा विगत सत्र में,निरंतर जनहित एवं जनसेवा में किये जा रहे कार्यक्रमों एवं किये गये कार्यों को मौखिक एवं प्रोजेक्टर पर ओडियो विडियो के माध्यम से सभा के समक्ष प्रस्तुत किया,जिसका करतल ध्वनि करते हुए उपस्थित सभी वरिष्ठ सलाहकारों,पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने तालियां बजाकर सराहा।
कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल ने विगत सत्र ( 2022.24) के आय व्यय का संपूर्ण हिसाब सभा के समक्ष प्रस्तुत किया।जिसे करतल ध्वनि से सभा में उपस्थित सदस्यों ने बहुमत से पारित किया। कटक शाखा के बाय ला गठन समिति के चेयरमैन पदम् भावसिंका एवं सह-चैयरमेन विजय अग्रवाल ने बाय ला (संविधान) की विस्तृत जानकारी मंच से सभा को प्रदान की,जिसे सभा में उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि करते हुए,आगे की कार्रवाई हेतु,पारित किया।
पूर्व अध्यक्ष सुरेश कमानी ने अपने संबोधन में अध्यक्ष दिनेश जोशी के नेतृत्व में टीम कटक शाखा द्वारा किए गए सभी कार्यों की सराहना करते हुए संपूर्ण टीम को साधुवाद ज्ञापन किया और कहा कि चाहे मैं सम्मेलन की अखिल भारतीय कमेटी एवं प्रांतीय पदाधिकारी पद पर जरूर कार्यरत हूं, लेकिन तन मन धन से सदैव कटक शाखा का एक छोटा-सा सा कार्यकर्ता रहा हूं और रहूंगा।
आज की सभा में अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष रहे विनोद टिबरेवाल ने मंचस्थ होकर गौरवमयी उपस्थित दर्ज करवाई ।अपने उद्बोधन में उन्होंने सम्मेलन के कार्यक्रम के साथ साथ,युवाओं को आगे बढ़ाने एवं स्वयं सहित उनमें राष्ट्र प्रेम को और अधिक जगाने पर जोर दिया।
मंचासीन नंदकिशोर जोशी, सहित वरिष्ठ सलाहकार मोहनलाल सिंधी,उपाध्यक्ष अशोक चौबे, कमल वशिष्ठ,किशोर आचार्य ने अपने उद्बोधन में अपने-अपने विचार व्यक्त किये और अध्यक्ष को उनकी पूरी टीम सहित,उनके सुंदर सुचारू व्यवस्थित रूप से सुसंपन्न कार्यकाल के लिए धन्यवाद किया।
आने वाले सत्र के लिए अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु पदम् भावसिंका को बहुमत से चुनाव अधिकारी बनाया गया। उन्होंने अतिशीघ्र अपनी टीम बनाकर चुनाव से संबंधित सभी तारीखों एवं सम्बन्धित घोषणाओं को प्रसारित करने का विश्वास सभा को दिया।
प्रमुख रूप से कुछ बातें सभा में रही,एक सम्मेलन के ,वरिष्ठ सलाहकारों, उर्जावान एवं उत्साह से भरपूर सैकड़ों सदस्यों, मातृशक्ति की उपस्थिति तथा विगत सत्र के आय व्यय एवं कटक शाखा के बाय ला (संविधान ) को उपस्थित सदस्यों द्वारा बहुमत से करतल ध्वनि से सभा में पारित करना।
सम्मेलन के प्रकाश चंद जैन को ओडिशा प्रांतीय टीम द्वारा दिया गया सम्मान (शीतल पेय जल मशीन लगाने हेतु भामाशाह पुरस्कार) विनोद टिबरेवाल एवं पदाधिकारियों द्वारा सभा के मध्य उन्हें प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सम्मेलन के सत्यनारायण भरालेवाला,काशीनाथ बथवाल,श्याम सुंदर गुप्ता, पवन तायल,पवन चौधरी,बिनोद कांवटिया, गोपाल बंसल,पवन भावसिंका,रमेश चौधरी,राजकुमार सुल्तानिया, गुलज़ारीलाल लढाणिया, गोपाल अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, दीनबंधु खांडल,रतन केजरीवाल,सरोज सुंदरका,राजेश अग्रवाल, हनुमान मल सिंधी,अरूण पाटोदिया,सुनील पप्पू सांगानेरिया, राजकुमार कमानी,पवन धानुका,संतोष मोदी,प्रमोद अग्रवाल, सुरेंद्र वर्मा,प्रकाश अग्रवाल, रमेश कंदोई, शैलेश कानोड़िया,वेदप्रकाश अग्रवाल,शिवकुमार अग्रवाल, विकास नांगलिया, सुभाष अग्रवाल,संजय अग्रवाल,सज्जन मोदी, सुनील धानुका,अशोक शर्मा, यशवंत चौधरी,अशोक अग्रवाल,संजय अग्रवाल,मिडिया प्रभारी रविशंकर शर्मा, निखिल जोशी, अनिल उदयपूरिया,जोगिंदर अग्रवाल, कौशल माटोलिया, सुशील शर्मा,अनिल केडिया,सज्जन वर्मा,पुष्पा सिंधी,गायत्री शर्मा,उषा लाडसरिया, निहारिका सिंधी,राजेश शर्मा,प्रेम पारिक,मनोज विजयवर्गीय,प्रदीप शर्मा, विकास शर्मा,सोनू कमानी,आदि अनेकों सलाहकार पदाधिकारीयों, सैकड़ों कर्मठ कार्यकर्त्ताओं एवं सदस्यों की स्नेहिल सम्मानित उपस्थिति दर्ज थी।
अंत में उपाध्यक्ष कमल सिकरिया जी ने अपने उद्बोधन के पश्चात सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं का उनके सुन्दर सुचारू रूप से सभा को आयोजित करने हेतु, जनसंपर्क अधिकारी निर्मल पुर्वा को बेहद व्यवस्थित रूप से मंच संचालन करने पर एवं सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वालों का, बहुत बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए सभा को विराम दिया एवं सभी को सहभोज के लिए निवेदन किया। सभा के उपरान्त सभी ने सहभोज का आनन्द लिया।