-
चेयरमैन गणेश प्रसाद कंदोइ
-
महासचिव शंकर गुप्ता
-
संगठन सचिव कमल सिकरिया
कटक :आज मारवाड़ी क्लब में कटक मारवाड़ी समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय शर्मा ने अपनी विजय के बाद अपनी टीम की पहली सभा बुलाई जिसमें कार्यकारिणी समीति का गठन किया गया।
चेयरमैन गणेश प्रसाद कंदोइ, महासचिव शंकर गुप्ता और संगठन सचिव कमल सिकरिया को मनोनीत किया गया। अन्य पदाधिकारियों की घोषणा बाद में की जायेगी। ग्यारह वाइस प्रेसिडेंट बनाए गए। दस सह सचिव चयनित हुए। समाज के सभी वर्गों के प्रबुद्ध जनों को लेकर एक सलाहकार कमीटी का गठन हुआ। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी में समाज के सभी घटकों के युवाओं और मातृशक्ति को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया। सबने इस नव गठित टीम की प्रशंसा की।
सभा को संबोधित करने वालों में मोहनलाल सिंघी, संपत्ति मोड़ा, नथमल चेनानी प्रमुख थे। धन्यवाद प्रस्ताव संजय संतुका ने दिया। सभा को सफल बनाने में किशन शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, प्रदीप शर्मा, संतोष सोंथलिया, पदम भावसिंका, हनुमान सिंघी और अन्य का बहुत योगदान रहा ।