कटक : उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा की चतुर्थ कार्यकारिणी सभा (सत्र 2022-24) स्थानीय जुबली टावर के मर्चेंट एसोसिएशन हाॅल में सम्मेलन के पदाधिकारियों ,सदस्यों एवं मातृशक्ति की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
सर्व प्रथम श्री गणेश वंदना से सम्मेलन के जनसंपर्क अधिकारी निर्मल पुर्वा द्वारा मंच संचालन से सभा की शुरुआत हुई। सम्मेलन के अध्यक्ष दिनेश जोशी महासचिव सुभाष केडिया,उपाध्यक्ष पदम् भावसिंका, पूर्व अध्यक्ष सुरेश कमानी,वरिष्ठ सलाहकार मोहनलाल सिंधी,देवकीनंदन जोशी,गोपाल बंसल को मंचासीन करवाया गया।
अध्यक्ष ने सभी का स्वागत अभिनन्दन करते हुए अपने उद्बोधन में कटक शाखा के बाय ला एवं आने वाले सत्र के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव से संबंधित विस्तृत जानकारी सहित अपने विचार सभा के समक्ष व्यक्त किए। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी दानदाताओं एवं टीम को सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि अपने सत्र में अध्यक्ष पद पर रहते हुए, सभी सदस्यों पदाधिकारियों की सलाह एवं सुझावों पर अमल करते हुऐ सम्मेलन को और अधिक ऊंचाई पर पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया है। उन्होंने सत्र में अपने एवं टीम द्वारा किसी भी तरह की गलती या त्रुटियां के लिए सभा से क्षमा याचना करते हुए अपनी वाणी को विराम दिया।
सचिव सुभाष केडिया ने अपने उद्बोधन में सम्मेलन के विगत दिनों में किये गये कार्यों को सभा के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने सम्मेलन द्वारा निरंतर जनहित एवं जनसेवा में किये जा रहे कार्यक्रमों को सभा के समक्ष प्रस्तुत किया,यथा..रथयात्रा शिविर, शीतल पेय जल मशीन,वैकुंठ रथ,डेड बॉडी फ्रीजर,आक्सीजन सिलेंडर, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर,सर्दियों में कम्बल वितरण कार्यक्रम,एकल सदस्यता से समाज बंधुओं को जोड़ने पर प्रयास, एवं अन्य ,जिनका करतल ध्वनि करते हुए उपस्थित सभी वरिष्ठ सलाहकारों,पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सराहा।
पूर्व अध्यक्ष सुरेश कमानी ने अपने उद्बोधन में सभी कार्यकरिणी सदस्यों को विगत रथयात्रा महोत्सव सेवा शिविर की विस्तृत जानकारी प्रदान की।अपने संबोधन में अध्यक्ष दिनेश जोशी के नेतृत्व में टीम कटक शाखा द्वारा किए गए सभी कार्यों की सराहना करते हुए संपूर्ण टीम को साधुवाद ज्ञापन किया।
आज की सभा में अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे विशिष्ट समाजसेवी गणेश प्रसाद कंदोई की गौरवमई उपस्थित दर्ज थी।सम्मेलन द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।अपने आशीर्वचन में उन्होंने कटक शाखा द्वारा संचालित जनहित कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि कटक शाखा बहुत सुंदर एवं सुचारू रूप से जनकल्याणकारी सेवाओं में अपनी भूमिका निभा रही है।
मंचस्थ वरिष्ठ सलाहकार मोहनलाल सिंधी ने अपने उद्बोधन में सभा को सम्बोधित करते हुए,अध्यक्ष को उनकी पूरी टीम सहित, उनके सुंदर एवं पूर्ण होने जा रहे कार्यकाल के लिए धन्यवाद किया और अपने विचार व्यक्त किए। अपने आशीर्वचन में उन्होंने कटक शाखा की टीम सहित अध्यक्ष श्री दिनेश जोशी की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि ऐसे शांत, मृदुल व्यवहारिक,कुशल नेतृत्व का होना कटक शाखा के लिए गौरव की बात है।
प्रमुख रूप से कुछ बातें सभा में रही,एक सम्मेलन के वरिष्ठ सलाहकारों, उर्जावान,उत्साह से भरपूर कार्यकारिणी सदस्यों की सम्मानित उपस्थिति/भागीदारी। दूसरी एक मत से करतल ध्वनि से बाय ला कमेटी के चेयरमैन पदम् भावसिंका एवं को- चेयरमैन विजय अग्रवाल द्वारा पेश किए गए कटक शाखा के प्रस्तावित बाय ला के विवरण पर, विस्तृत चर्चा के बाद पूर्ण बहुमत एवं विश्वास से, उसे आने वाले साधारण सभा में कुछ संशोधन के बाद प्रस्तुत करने हेतु पारित किया गया।स्वतंत्रता दिवस पालन एवं सम्मेलन की एक साधारण सभा को इस महीने की 10 अगस्त को स्थानीय मारवाड़ी क्लब के प्रथम तल्ला स्थिति हाल में करने के लिए सर्वसम्मति से पारित किया गया।
सभा में उपस्थित अविनाश खेमका,सज्जन मोदी,किशोर आचार्य, एवं अनेक सदस्यों ने बाय ला पर कुछ जानकारी मांगी, अपने सुझाव एवं अनुभवों के आधार पर बाय ला पर अपनी सलाह मंचासीन के माध्यम से सभा को दी। अध्यक्ष महोदय ने कहा कि उनकी पूरी टीम, उन बातों पर विशेष ध्यान देने की पूर्ण रूप से कोशिश करेगी।
सभा के दौरान कटक मारवाड़ी समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय शर्मा, शंकर गुप्ता, विनोद सरावगी, सतीश गोयनका की सम्मानित उपस्थित रही। सम्मेलन के वरिष्ठजनों एवं पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय शर्मा को पुष्प गुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सम्मेलन के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल को अखिल भारतीय व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महासचिव पद पर लगातार दूसरी बार चुने जाने पर उन्हें भी सम्मेलन द्वारा पुष्प गुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कटक मारवाड़ी समाज के चुनावों को शांति एवं कुशल नेतृत्व प्रदान करने के लिए सम्मेलन कटक शाखा के विशिष्ट समाजसेवी अविनाश खेमका एवं संगठन मंत्री बजरंग चिमनका (चुनाव के अधिकारीगण हेतु) को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। सम्मेलन के उपाध्यक्ष रमेश चौधरी को ओडिशा प्रांतीय टीम द्वारा दिया गया सम्मान (शीतल पेय जल मशीन लगाने हेतु भामाशाह पुरस्कार) सभा के मध्य उन्हें प्रदान किया गया। पुरे 2 साल के सत्र में गोपाल बंसल द्वारा जरूरत मंदों को व्हील चेयर प्रदान करने हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सम्मेलन के सत्यनारायण भरालेवाला, राधेश्याम मोदी,श्याम सुंदर गुप्ता,जयराम जोशी,काशीनाथ बथवाल,पवन तायल,पवन चौधरी,बिनोद कांवटिया, राजकुमार शर्मा,मिडिया प्रभारी रविशंकर शर्मा,सरोज सुंदरका, मनोज सिंधी,संजय अग्रवाल (अन्नपूर्णा), संजय मोदी,संजय अग्रवाल,जोगिंदर अग्रवाल,सज्जन अग्रवाल,सज्जन वर्मा,गायत्री शर्मा,संगीता शर्मा, राजेश शर्मा,प्रेम पारिक,आदि अनेकों सलाहकार पदाधिकारीयों एवं सदस्यों की स्नेहिल उपस्थिति दर्ज थी।
अंत में उपाध्यक्ष कमल सिकरिया जी ने अपने उद्बोधन के पश्चात सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं का उनके सुन्दर सुचारू रूप से सभा को आयोजित करने हेतु, जनसंपर्क अधिकारी निर्मल पुर्वा को बेहद व्यवस्थित रूप से मंच संचालन करने पर एवं सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वालों का, बहुत बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए सभा को विराम दिया एवं सभी को सहभोज के लिए निवेदन किया। सभा के उपरान्त सभी ने सहभोज का आनन्द लिया।
आजकी सभा को सफल बनाने में सम्मेलन के उपाध्यक्ष अशोक चौबे, सरोज सुन्दरका,मिडीया प्रभारी रविशंकर शर्मा, मनोज विजयवर्गीय, मोहनलाल उपाध्याय, प्रदीप शर्मा,अमित शर्मा (पिन्टू),सोनू कमानी,श्रीमती ज्योति चौबे, संगीता उपाध्याय, उषा लाडसरिया, आदि का भरपूर सहयोग रहा ।