कटक,आज सिएमएस चुनाव के मतदान की गहमागहमी सुबह से भीषण बारिश के बावजूद देखने को मिल रही है।आज सर्वप्रथम वोट दिए परम श्याम भक्त,सिएमएस फांउडर टीम के प्रथम वाइस प्रेसिडेंट देवकीनंदन जोशी।

तत्पश्चात वोटिंग प्रारंभ हुई। सुबह -सुबह वोटिंग कमजोर रही। बारिश भी तेज थी।ज्यूं ज्यूं बारिश कमती गयी , वोटिंग की तादाद बढ़ने लगी। धीरे-धीरे मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी। तरोताजा आंकड़े के अनुसार दिन के 3 बजकर 20 मिनट तक यहां वोटिंग हुई 1827.वोटिंग शेष होने तक 2500 तक होने का आकलन किया गया है।