कटक,आज भीषण बारिश के बावजूद मारवाड़ी समाज के लोगों में प्रेसिडेंट चुनाव को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही वोटर लंबी कतार में खड़े देखे गये हैं ।

समाज बंधु, महिलाओं ने सुबह से ही दूर दराज इलाकों से जैसे महानदी विहार,चावलियागंज,कोलेजछक, सीडीए से आकर वोट डालना शुरू कर दिया है।
सुबह से ही वोटिंग बड़ी शांति से चल रही है। पुलिस की तरफ से भी पूरा सहयोग इस चुनाव के संचालन में मिल रहा है।