भुवनेश्वर, राज्य में मानसून बरसात पूरी सक्रियता संग विराजमान है।ऐसे में राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी २९ जुलाई तक राज्य में बरसात होगी। कहीं -कहीं कम, कहीं -कहीं तेज और कहीं -कहीं अधिक तेज दिखाई देगी।
आज कटक समेत तटीय ओडिशा के अनेक जिलों में मध्यम आकार से लेकर तेज बरसात के संकेत दिखाई दे रहे हैं।एक अगस्त को लघुचाप के संकेत दिखाई दे रहे हैं।कल भी कटक समेत तटीय ओडिशा में अच्छी खासी बारिश देखने को मिली थी।