कटक, ऐतिहासिक, प्राचीन नगरी कटक में कटक मारवाड़ी समाज प्रेसिडेंट पद हेतु संजय कुमार शर्मा ने बड़ी संख्या में आज अपने समर्थकों संग जाकर चुनाव कार्यालय से नामांकन फार्म लिये।

कटक मारवाड़ी समाज के विभिन्न घटकों के विशिष्ट सदस्यों, पदाधिकारियों संग संजय कुमार शर्मा आज संध्या समय चुनाव कार्यालय पहुंचकर नामांकन फार्म प्राप्त किए।
संजय शर्मा संग उम्मीदवारी फार्म संग्रह में प्रमुख व्यक्ति शामिल थे गणेश प्रसाद कंदोई, शंकर लाल गुप्ता, नरेंद्र मोदी, देवकीनंदन जोशी, जयराम जोशी, नन्द किशोर जोशी, दिनेश जोशी, सुरेश पोद्दार, विजय अग्रवाल,कवि प्रदीप शर्मा, तरुण चौधरी,रवि अग्रवाल,किशन शर्मा, मनोज शर्मा, सतीश गोयनका, संजय संतुका इत्यादि।
पवन कुमार भावसिंका ने भी नामांकन फार्म चुनाव कार्यालय से प्राप्त किया है।