भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि कल दक्षिण ओडिशा में तेज बारिश देखी गई। चित्रकोंडा में सर्वाधिक २२०•५ मिलीमीटर बारिश हुई। राज्य मौसम विभाग ने यह भी सूचना दी है कि आगामी ३ दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना दिखाई देरही है।

आज और कल कटक, केन्द्रापड़ा, जगतसिंहपुर जिलों समेत पश्चिम ओडिशा के बोलांगीर, नुआपड़ा, संबलपुर, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़,देवगढ़ जिलों में भी तेज बारिश के संकेत दिखाई दे रहे हैं। लगातार रुक रुक कर बारिश रहने के कारण थोडा गर्मी का एहसास कम दिखाई दे रहा है।