भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि बंगाल की खाड़ी से लगातार दो लघुचाप उठने की संभावना दिखाई देरही है।ये दोनों ही लघुचाप आगे पीछे आ रहे हैं।पहला लघुचाप आगामी १९ जुलाई तथा दूसरा लघुचाप आगामी २३ जुलाई को बंगाल की खाड़ी से उठने की संभावना दिखाई देरही है।
इन लघुचापों के असर से राज्य में बरसात की तादाद बढ़ने की संभावना दिखाई देरही है।इस लघुचापी बरसात का असर दक्षिण ओडिशा में ज्यादा देखने को मिलेगा।
कल कटक समेत तटीय ओडिशा के अनेक हिस्सों में हल्की या कहीं -कहीं मध्यम आकार की बरसात होते देखी गयी।आज इन इलाकों में धूप निकल आई है।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३२•२ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३२•५ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•० डिग्री सेल्सियस।