कटक,शहर की निशामणि कन्वेंशन होल में ऐतिहासिक, प्राचीन नगरी कटक के सुप्रसिद्ध डोक्टर कुश कुमार जाजोदिया को सम्मानित किया गया।डोक्टर कुश कुमार जाजोदिया को उनकी डोक्टरी पेशे की विशिष्ट सेवा हेतु सम्मानित किया गया।डोक्टर जाजोदिया कटक शहर में पिछले ४० सालों से रोगी सेवा में समर्पित हैं।
उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शशि जाजोदिया भी उस सम्मान समारोह के समय मंच पर उपस्थित थीं,अवार्ड लेते समय शरीक थीं। उल्लेखनीय है कि श्रीमती शशि जाजोदिया कटक शहर की जानी-मानी समाजसेविका हैं।
गौरतलब है कि आजकल कटक लायंस क्लब की स्थापना का ५० वां वर्ष आरंभ होगया है। अतएव स्वर्ण जयंती स्थापना की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
उपरोक्त बैठक उसी संदर्भ में की गयी थी।इसकी अध्यक्षता कटक लायंस क्लब के प्रेसिडेंट लायन सत्यनारायण अग्रवाल ने की।सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे पुने से पधारे लायन स्थापना समिति के लायन द्वारका प्रसाद जालान।
उन्होंने विगत वर्षों में कटक लायंस क्लब द्वारा संचालित, आयोजित सारे जनहितकारी कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की अपने संबोधन में। उपाध्यक्ष लायन गणेश प्रसाद कंदोई तथा सेक्रेटरी लायन कमल अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई।