भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज पूरी ओडिशा में कहीं भी बड़ी बरसात की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। लेकिन ११ जुलाई से राज्य में बरसात की तादाद बढ़ने की संभावना दिखाई देरही है।
बरसाती मौसम कायम रहने के कारण पूरे राज्य में गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत महसूस हो रही है। राज्य में बांकी में सर्वाधिक बरसात हुई, यहां बरसात हुई १७७ मिलीमीटर।कटक में ४६•२ मिलीमीटर बारिश हुई।