भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी कल से यानि ७ जुलाई से राज्य में बरसात बढ़ने की संभावना दिखाई देरही है। आगामी ४ दिनों तक बड़ी बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है।ऐसे में कल , परसों रथयात्रा पर भी बरसात की संभावना दिखाई देरही है, विशेषकर पुरी में।

कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३२•४ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३२•६ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३१•९ डिग्री सेल्सियस।