कटक : उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा की कोर कमेटी की मीटिंग दिनांक 04.07.2024 गुरुवार शाम को श्याम बाबा मंदिर प्रांगण में ,आगामी तीन दिवसीय रथ यात्रा सेवा शिविर के सफल आयोजन एवं तैयारी पर विस्तृत विचार विमर्श हेतु रखी गई थी।
कटक शाखा के अध्यक्ष दिनेश जोशी द्वारा श्री गणेश एवं जगन्नाथ के जयकारे से सभा की शुरुआत हुई। अपने संबोधन में उन्होंने विस्तार में शिविर की जानकारी सभा को प्रदान की। अपने उद्बोधन में अध्यक्ष महोदय ने सभी से तन, मन, धन से इस पुन्य सेवा कार्य में सहयोग प्रदान करने हेतु निवेदन किया और कहा कि इतने बड़े विशाल सेवा कार्य के आयोजन में सम्मेलन के कर्मठ कार्यकर्ता, मातृशक्ति, दानदाताओं एवं सहयोगियों का भरपूर सहयोग रहता है,और उन सभी को बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह सेवा कार्य सम्पन्न होते आया है।
इस सेवा शिविर से जड़ित सभी पदाधिकारियों ने तीन दिवसीय रथ यात्रा सेवा शिविर कार्यक्रम से जुड़ी विभिन्न तैयारियां की,पूरी जानकारी सभा को दी। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों से, इस बार के 53 वर्ष पश्चात होने जा रहे, विशेष रथयात्रा महोत्सव,(जो कि दो दिन रहेगा),के लिए द्वितीय दिवस पर सेवा शिविर के लिए भी सुझाव लिए जिसे सभी ने स्वीकृति दी एवं उसी के आधार पर आगे की तैयारियां में जरूरी सुधार कर आयोजन को सफल बनाने का आश्वासन दिया। सभी उपस्थित सदस्यों ने आयोजन की जानकारी एवं की गई तैयारियां का करतल ध्वनि से समर्थन करते हुए सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु अपना विश्वास पदाधिकारियों को दिया।
भगवान श्री जगन्नाथ की पवित्र रथयात्रा की पूर्व संध्या पर,सेवा शिविर की शुरुआत,एक विशाल भजन समारोह से, कटक के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहकों द्वारा, विगत वर्षों की तरह,करने का निर्णय भी लिया गया है। भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान सभी जगन्नाथ भक्तों को सर्बत एवं रोटी,दालमा,खट्टा निशुल्क वितरण किया जाएगा।
7 जुलाई एवं 8 जुलाई को विशाल रथयात्रा सेवा शिविर में करीब 35/40 हजार प्रभु भक्तों के लिए उपमा ,घुघुनी,भात दालमा, खट्टा, खीर, हलुआ,शीतल पेय जल,दही पानी,नींबू पानी,अन्य शीतल शर्बत,पैकैट जूस,ORS,बिस्कुट आदि की व्यवस्था सम्मेलन द्वारा निशुल्क की जाएगी ।
सम्मेलन के सचिव सुभाष केडिया ने जानकारी दी कि, सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी महोदय भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी सेवाएं देने आ रहें हैं।
जनसंपर्क अधिकारी निर्मल पुर्वा ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सम्मेलन की तरफ से सभी को विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा महोत्सव की अग्रिम हार्दिक बधाई एवं मंगल शुभकामनाएं प्रदान की।
इस सभा में सम्मेलन कटक शाखा के अध्यक्ष दिनेश जोशी सहित,सचिव सुभाष केडिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेश कमानी,कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार सुल्तानिया, अशोक चौबे चंडी भाई,बिनोद कांवटिया,रमेश चौधरी(राजू भाई),पवन चौधरी,पवन तायल ,कमल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, जोगेंदर अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मिडिया प्रभारी रविशंकर शर्मा, विनोद अग्रवाल, मुन्ना भाई ,राजेश कमानी, सुरेंद्र वर्मा, अशोक अग्रवाल, तरूण चौधरी, प्रेम पारिक, कैलाश पारिक, मनोज विजयवर्गीय,सुरज लढाणिया, रजनी कांत शर्मा,सुभाष अग्रवाल, आदि अनेक पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे।