भुवनेश्वर,आज सुबह से ही कटक समेत राज्य के अनेक हिस्सों में लगातार हल्की बारिश जारी है। राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी ७ जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक लघुचाप की सृष्टि होने की संभावना दिखाई देरही है।

इस लघुचाप के प्रभाव के कारण राज्य में बरसात की तादाद बढ़ने की संभावना दिखाई देरही है।अभी तक जुलाई महीने में जितनी बरसात हुई है,उसकी तादाद काफी कम है , ऐसा कहना है राज्य मौसम विभाग का।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा २८•८ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३०•० डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा २८•५ डिग्री सेल्सियस।