भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य में आज और कल भयंकर गर्मी पड़ेगी। तापमान में ३-५ डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। तटीय ओडिशा में कहीं -कहीं कालबैशाखी जनित तेज हवा, बरसात भी हो सकती है।

कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•६ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३६•७ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ४२•३ डिग्री सेल्सियस।
राज्य में और विशेषकर पश्चिम ओडिशा में सुंदरगढ़, राउरकेला इत्यादि क्षेत्रों में भयंकर हिटवेब जारी है ,हिटवेब जनित मृत्यु भी कुछ लोगों की जारी है।