मंच अभिनन्दन
राम दूत सेवा
26.05.2024 के दोपहर, मारवाड़ी युवा मंच कटक विकाश द्वारा आयोजित मासिक कार्यक्रम “राम दूत सेवा” के दूसरे माह में शाखा ने वानरों को चंडीखोल में स्तिथ चंडी मंदिर प्रांगण में ढेर सरे वानरों को करिब 800 केले, 10 kg देसी चने, 7 kg भजे चने, 65 kg सेब, गुड़ और मुड़ी की सेवा उपलब्ध करवाई। इस मासिक प्रण को सफलतापूर्वक सम्पूर्ण करवाने में शाखा के अनेक सदस्यों का तन, मन और धन से सहयोग रहा। इस सेवा में मौजूद शाखा के प्रथम अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, वर्त्तमान अध्यक्ष गोपाल कृष्ण टीबड़ेवाल, सचिव प्रतीक जलान, कोषाध्यक्ष निशा मोड़ा, अभिषेक सांगानेरिया, मनीश मोदी, रीता मोदी, सोनू मोदी,आयुष भीमराजका और सभी सदस्यों के परिवारजन ने मिलकर बहुत प्रेम से वानरों को भोजन करवाया तथा इस कार्य का आनंद लिया।
धन्यवाद
अध्यक्ष : गोपाल कृष्ण टीबड़ेवाल
सचिव : प्रतीक जलान
कोषाध्यक्ष : निशा मोड़ा
कटक विकाश शाखा
युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति