कटक,आज सुबह -सुबह कटक के सुप्रसिद्ध डोक्टर कुश कुमार जाजोदिया ने किया मतदान।डोक्टर कुश कुमार जाजोदिया के साथ उनकी धर्मपत्नी तथा समाजसेविका शशि जाजोदिया भी थीं।
इनके साथ इनकी एक पड़ोसन भी मतदान केंद्र में जाकर मतदान कीं।आज सुबह मतदान केंद्र में शांतिपूर्ण माहौल में इन्होंने मतदान किया।