रविवार दिनांक 19/05/24 को मारवाड़ी युवा मंच कटक विकाश एवं कटक शाखा के संयुक्थ प्रयास से स्थानीय चौधरी बाजार स्थित जुबली टॉवर में सत्र 24-25 के प्रथम रक्त्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
आयोजित रक्त्तदान शिविर में 62 यूनिट रक्त्त संग्रह किया गया । रक्त्तदान शिविर के सफल आयोजन हेतु समस्त रक्त्त दाताओं का आभार व्यक्त किया गया ।
रक्त्त संग्रह करने हेतु सेंट्रल रेड क्रॉस रक्त्त भंडार, कटक से पधारी डा कनक लक्ष्मी एवं उनकी समिति को सम्मान सहित धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
कटक मारवाड़ी समाज के किशन मोदी, रमन बगड़िया, हेमंत अग्रवाल, शरत सांगानेरिया, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन से दिनेश जोशी, सुभाष केडिया, रमेश चौधरी, काशीनाथ बथवाल, सुरेश कमानी, क्रांति उड़ीसा से नंद किशोर जोशी एवं मारवाड़ी युवा मंच कटक विकास एवं कटक शाखा के पदाधिकारियों तथा समस्त युवा साथियों तथा विभिन्न सहयोगियों ने रक्त्तदान शिविर को सफल बनाया ।