भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी २० मई से २२ मई राज्य में गर्मी बढ़ेगी,हिटवेब चलेगी। अतः प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने के लिए परामर्श दिया है।

राज्य मौसम विभाग ने यह भी सूचना दी है कि आगामी २२ मई को राज्य में लघुचाप होने की संभावना दिखाई देरही है। प्रशासन ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की उस समय सलाह दी है।