भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि कल से यानि १९ मई से ३१ मई तक गर्मी में इजाफा होगा। गर्मी धीरे-धीरे बढ़ती ही जायेगी। आगामी २४ मई से ३० मई तक गर्मी काफी बढ़ेगी।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३८•७ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३९•५ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•९ डिग्री सेल्सियस।