भुवनेश्वर, ओडिशा में एकबार फिर से गर्मी उपर की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है। पिछले एक सप्ताह से कालबैशाखी के प्रभाव से तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई थी। लेकिन अब कालबैशाखी का प्रभाव कम होगया है , अतः गर्मी एक बार फिर से अपना रंग दिखाना शुरु कर दी हैपरसों से यानि १७ मई से गर्मी फिर से एक बार बढ़ेगी,ऐसी सूचना राज्य मौसम विभाग ने दी है। आगामी १७-१८ मई से गर्मी ४-५ डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकती है,ऐसी सूचना है।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३६•२ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३६•० डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ४०•४ डिग्री सेल्सियस।